बीते दिनों रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित शहर के नामी मेडिसिटी हॉस्पिटल के पीछे कबाड़ के कई गोदामों में लगी भीषण आग के मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP के आदेश पर पुलिस ने 11 कबाड़ गोदाम स्वामियों के खिलाफ उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2016 संशोधित 2022 का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है…हम आपको बता दें कि बीते 27 मार्च को मेडिसिटी हॉस्पिटल के पीछे अवैध रूप से संचालित हो रहे कबाड़ के गोदामों में आग लगने के बाद पुलिस ने भीषण रूप से लगी आग पर काबू पाने के रुद्रपुर,किच्छा,पंतनगर,लालपुर,दिनेशपुर,बाजपुर ,सितारगंज,लालकुआं और नैनीताल की फायर सर्विस के वाहनों को रुद्रपुर बुलाया था पर बावजूद इसके आग बुझाने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी…वो तो शुक्र मनाइए की आग मेडिसिटी हॉस्पिटल तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी…
दरअसल रुद्रपुर में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से आए लोगों ने यहां के स्थानीय काश्तकारों से किराए पर ली गई कई एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कबाड़ के कई गोदाम संचालित कर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं…शहर के आसपास बगैर नियम कानून और सुरक्षा मानकों अवैध रूप से संचालित कबाड़ के इन गोदामों में अग्नि सुरक्षा को लेकर ना तो कोई इंतजाम होते हैं और ना ही फायर विभाग से कोई NOC इनके पास होती है, जबकि किसी भी कबाड़ के गोदाम के लिए फायर विभाग की NOC तो अनिवार्य है…इसके अलावा शहर के आसपास के क्षेत्र में संचालित होने वाले ऐसे कबाड़ियों के गोदामों का रुद्रपुर नगर निगम में कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है…
उधर रुद्रपुर के करतारपुर रोड,किच्छा रोड,गंगापुर रोड,अटरिया मंदिर रोड, सिडकुल रोड और काशीपुर रोड पर भी दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से कबाड़ के कई गोदाम संचालित हो रहे हैं जिन पर कानूनी शिकंजा कसना बहुत जरूरी है…उधर आज इस पूरे मामले को लेकर जब हमने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से बात की उन्होंने साफ कहा कि बगैर नियम कानून और सुरक्षा मानकों के जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे कबाड़ के गोदामों को बंद करवाने के लिए कल से पूरे जिले में व्यापक स्तर पर प्रत्येक चौकी,थाना और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अभियान चलाएगी…
अवैध रूप से कबाड़ गोदाम संचालित करने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी करेगी…हम आपको बता दें कि राज्य में फायर सीजन की शुरुआत हो गई है लिहाजा कृषि और औद्योगिक नगरी होने के कारण इस जिले में प्रत्येक वर्ष आग लगने की कई घटनाएं सामने आती है…लिहाजा अब पुलिस ने मेडिसिटी हॉस्पिटल के पीछे गोदामों में लापरवाही के कारण लगी अग्निकांड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने जा रही है।
रुद्रपुर:कबाड़ के गोदामों में लगी आग का मामला,11 गोदाम स्वामियों पर दर्ज हुआ मुकदमा…बगैर नियम कानून और सुरक्षा मानकों के चल रहे गोदामों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस चलाएगी व्यापक अभियान-SSP
